लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
जैसलमेरः अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी को पकड़ा है। पकड़ा गया पठान खान (40) पुत्र दीनू खान जैसलमेर का ही रहने वाला है। दीनू पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां भेजने का शक है।
सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं हैं पूछताछ
शक के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर पठान खान को नहरी इलाके की जीरो आरडी से पकड़ा है। अब सुरक्षा एजेंसियां पठान खान से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। साथ ही पाकिस्तान भेजी गई खुफिया जानकारियों को लेकर पड़ताल कर रही है।
गौरतलब है कि पठान खान निवासी करमो की ढाणी, चांधन के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है। पठान खान साल 2019 में पाकिस्तान भी जाकर आया है। इसके बाद से वो लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है और सुरक्षा एजेंसियां भी उसपर नजर बनाए हुई थी।
रात में तीन बजे पकड़ा गया आरोपी
सूत्रों से जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ नहरी इलाके के जीरो आरडी में पठान खान का मुरबा (खेत) है। पठान खान वहीं रहकर खेती का काम करता है। सूत्रों के अनुसार पिछले लम्बे समय से पठान खान आर्मी क्षेत्र की वीडियो व फोटो पाक जासूसों को भेज रहा है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेजने के शक में सुरक्षा एजेंसियों व मोहननगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पठान को बीती रात करीब 3 बजे उसके खेत से पकड़ा। सुरक्षा एजेंसियां उसको पकड़कर संयुक्त जांच कमेटी में लेकर आई है, जहां जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है।