लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
लोनी से श्री राम सेवा संघ द्वारा महाकुंभ यात्रा की गई बबलू पंडित जी ने गणेश जी आरती करी लोनी से श्री राम सेवा संघ के अध्यक्ष पवन गुप्ता और साथियों के साथ मिलकर महाकुंभ के लिए बस द्वारा यात्रा निकाली गई जिसमें जिसमें सभी यात्रियों गणेश पूजन हनुमान जी की आरती करी हनुमान यह यात्रा काफी मंगलमय रही सभी यात्रियों ने इस महा पर्व महाकुंभ भव्यकुंभ का भरपूरबानंद लिया और 144 वर्ष बाद यह कुंभ का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है आगे आने वाली कई पीढियां को भी यह सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा और हमारी जितनी पिछली जा चुकी है उसे भी यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाया है इसलिए आप लोग भी कुंभ में स्नान कर इस पावन बेला का पूरा अनुभव प्राप्त करें यही आशा है कि यह यात्रा मंगलमय बने यात्रा के दौरान यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं है बड़ा ही आनंद आ रहा है सभी भक्तों ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया और अयोध्या मंदिर में राम जी के दर्शन करें और साथ ही हम7मन गढ़ी पहुंच कर श्री राम जी के परम भक्त कहे जाने वाले श्री पवन पुत्र हनुमान जी के भी दर्शन किए यात्रा में पवन गुप्ता ने सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का प्रबंध किया पवन गुप्ता किशन कुमार आजाद और सभी भक्तों ने यात्रा मंगल हो में हो की कामना की।