लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को कहा कि पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान भाजपा के 8 विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाए गए, इसकी जांच की जाएगी। वर्मा ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि आठों विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पिछली विधानसभा में भाजपा के पास आठ और आप के पास 62 सीट थीं।
AAP पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप
सदन में यह मुद्दा उठाते हुए विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि पिछली आप सरकार के दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया। उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) से कराने की मांग की। पिछली विधानसभा में विपक्ष में रहे कुछ अन्य भाजपा विधायकों ने भी यह मु्द्दा उठाया और तत्कालीन आप सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।
बीजेपी विधायकों ने किया हाईकोर्ट का रुख
लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा ने कहा कि भाजपा विधायकों ने इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का रुख किया। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश और मुख्य सचिव की सिफारिश के बावजूद कुछ नहीं किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो हजार सीसीटीवी लगाए जाने थे, लेकिन भाजपा के आठ विधानसभा क्षेत्रों में पिछली सरकार ने यह सुविधा नहीं दी थी। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार, आप सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाने के लिए 1.40 लाख कैमरे खरीदे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा ने विधायकों को जवाब देते हुए कहा, ‘‘मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।’’ वर्मा ने आश्वासन दिया कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।