लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
कोलकाता: आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए 294 में से 215 से अधिक सीटें जीतने का रखा है। ममता बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी के दमदार प्रर्दशन की वजह से बीजेपी की सीटों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 77 सीटें जीती थीं।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, “हम अगले विधानसभा चुनावों में 215 से अधिक सीटें जीतेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी की संख्या में और गिरावट आए।” बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए टीएमसी प्रमुख ने पिछले चुनाव में लगाए गए भगवा पार्टी के नारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने ‘200 पार’ कहा था, लेकिन हार गए। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ‘400 पार’ का दावा किया, लेकिन वे बहुमत भी हासिल नहीं कर पाए।”
अभिषेक बनर्जी ने भी दोहराया
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी इस बयान का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में निर्णायक जीत सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा, “बंगाल के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई शुरू हो चुकी है। हमें टीएमसी की जीत सुनिश्चित करनी है और ममता बनर्जी को लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनाना है। हमारा लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करना है।”
2021 चुनाव के नतीजे क्या थे?
बता दें कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में 213 सीट जीतकर आसानी से बहुमत हासिल किया था, जबकि बीजेपी ने 77 सीट पर जीत हासिल की थी। 2026 के विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ टीएमसी अपने जनाधार को मजबूत बनाने और राज्य में बीजेपी की चुनौती का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।