लड़की से ज्यादा रोला भाई ने जमा दिया, Video जमकर हो रहा है वायरल

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है और उसके मुताबिक लोग रिएक्ट भी करते हैं। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी सीट के लिए मेट्रो में लड़ते लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी रील के लिए बेवकूफी करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी गजब के पोस्टर्स की फोटो वायरल होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वीडियो और फोटो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें नजर आता है कि स्टेज पर एक लड़की डांस कर रही है। तभी अचानक एक लड़का एंट्री मारता है और वो स्टेज पर नहीं चढ़ता बल्कि स्टेज के नीचे ही खड़ा रहता है। लड़की और वो लड़का दोनों आमने सामने होते हैं और लड़का सामने खड़े-खड़े गजब का डांस करता दिखता है। उसके डांस मूव्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो प्रोफेशनल डांसर है या फिर उसे डांस करना बहुत पसंद और घर डांस करता रहता होगा। वीडियो अभी सोशल मीडिया पर उसी लड़के के कारण वायरल हो रहा है। उसने अपने डांस से सारी लाइम लाइट अपनी तरफ कर ली।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई के मूव्स।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सारे स्टेप्स नाप दिए भाई ने। दूसरे यूजर ने लिखा- लड़का लड़की के सारे पैसे मार गया, सारे व्यूज खा गया। तीसरे यूजर ने लिखा- देसी की पावर। चौथे यूजर ने लिखा- भाई को दीदी की जगह पर होना था। एक अन्य यूजर ने लिका- 4 पेग अंदर यार जलंधर।

Leave a Comment