लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
पुणेः महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहलाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। इसमें मामूली से अनबन को लेकर बार मालिक पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। जिसके बाद पीड़ित बार मालिक इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
गुंडागर्दी कर रहे युवकों ने की पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात पुणे के भारती विद्यापीठ इलाके में स्थित संजीवनी बार एंड रेस्टोरेंट बार के बाहर कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे थे तो इस हरकत को लेकर बार के मालिक ने उन्हें डांटा जिसके चलते इन लोगों ने बार के मालिक को जमकर पीटा।
स्कूटी जलकर खाक
इस पिटाई के कुछ देर बाद जब घायल हुए बार मालिक को इलाज के लिए उनका एक मित्र स्कूटर पर अस्पताल ले जा रहा था तभी रोक कर इन बदमाश युवकों ने उनपर पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान पीड़ित और उनका मित्र दोनों अपनी जान बचाकर यहां से भागे। इस बीच उनकी स्कूटर इस आग में पूरी तरह जलकर खाका हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस वारदात को लेकर होटल के मालिक ने पुणे के भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में जाकर मारपीट और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश को लेकर शिकायत दर्ज की है। इस वारदात की सारी सच्चाई घटनास्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।