लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
श्रीनगर: हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के ससुर गुलाम सिब्तैन मसूदी का बुधवार रात यहां 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फारूक के कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि मसूदी का लंबी बीमारी के बाद कल देर रात निधन हो गया। बयान में कहा गया है, “गहरे दुख और उदासी के साथ हम मीरवाइज उमर फारूक के ससुर डॉ. गुलाम सिब्तैन मसूदी के निधन की घोषणा करते हैं।
पुलवामा में पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा
मसूदी की जनाजे की नमाज गुरुवार दोपहर पुराने शहर की जामा मस्जिद में अदा की जाएगी और उन्हें पुलवामा जिले के ख्रेव में उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। पेशे से डॉक्टर मसूदी 1974 में पढ़ाई के लिए कश्मीर से अमेरिका चले गए थे और 28 साल बाद वापस लौटे थे।