गांव में घुसी बाघिन ने दो को किया घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने घेरकर बाघिन को मार डाला

मयंक शुक्ल (संवाददाता)

दुधवा टाइगर रिजर्व के फुलवरिया गांव में भोर तीन बजे की घटना
-गांव में घुस आई बाघिन ने किया गांव वालों पर हमला, एक महिला समेत दो को जख्मी किया
-बाघिन को गांव वालों ने गांव के अंदर ही घेरा, उस पर किया हमला
-हमले में जख्मी बाघिन काफी देर तक गांव में ही पड़ी रही, बाद में चली गयी जान
-गांव वालों ने दो घण्टे तक वन विभाग के लोगों को बाघिन के पास तक नहीं जाने दिया
-पुलिस की मदद से बाघिन के शव को कब्जे में ले सका वन विभाग

Leave a Comment