लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभी पटना में हैं. यहां वह बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। इस बैठक में बिहार बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे। बता दें कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। ऐसे में जेपी नड्डा प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा करेगे। इस दौरान वह नेताओं को चुनावी टिप्स भी देंगे और उनसे फीडबैक भी लेंगे। बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी तक विनोद तावड़े, गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह और नित्यानंद राय इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।
बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले जेपी नड्डा ने स्टेट गेस्ट हाउस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार से NDA को एकजुट रखने पर चर्चा की। वहीं इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ-साथ मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे।