लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
इस करोड़ों लोगों की जनसंख्या वाले देश में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं कि उनकी हरकत देखने के बाद इंसान खुद का माथा पकड़कर बैठ जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप जानते ही होंगे ऐसे लोगों के वीडियो सबसे ज्यादा वहीं पर देखने को मिलते हैं। अतरंगी हरकत करने वाले लोगों का वीडियो कभी इंस्टाग्राम पर वायरल होता है तो कभी फेसबुक तो कभी एक्स पर वायरल होता है। उनके वीडियो को देखने के बाद लोग भी पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं क्योंकि ऐसा कुछ देखने की कल्पना उन्होंने तो नहीं ही की होती है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला नदी में उतरी हुई है। उसके हाथ में एक मोबाइल भी नजर आ रहा है। महिला फोन को कैमरे की तरफ घुमाती है तो नजर आता है कि फोन में वीडियो कॉल चल रहा है और कोई आदमी कॉल पर है। इसके बाद महिला उस फोन को पानी में डालती है और बाहर निकालती है। मतलब महिला फोन पर वीडियो कॉल करके उस आदमी को डुबकी लगवा रही है। पता नहीं कैसे मगर महिला को ऐसा विचार आया और किसी ने उसे मना भी नहीं किया। अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर asli.shubhh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वाह दीदी वाह।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बधाई हो सारे पाप धूल गए। दूसरे यूजर ने लिखा- गोपी बहु को कॉम्पिटिशन मिल गया। तीसरे यूजर ने लिखा- दीदी बोल रही होंगी कि मेरे पति के सारे पाप धूल गए। चौथे यूजर ने लिखा- दिमाग का 101% उपयोग करना कोई इनसे सीखे। एक अन्य यूजर ने लिखा- आलसपन की भी हद होती है।