दिल्ली विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट, भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

CAG report presented in Delhi assembly BJP leaders targeted Aam Aadmi Party

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

दिल्ली विधानसभा में आज CAG रिपोर्ट पेश की गई। इसे लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ‘इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता कर दिया है। शराब की कितनी बिक्री हो रही है, इसमें भ्रष्टाचार है। यह रिपोर्ट बताती है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। यह रिपोर्ट बताती है कि शराब की कालाबाजारी हो रही थी और सबको पता था कि शराब के ठेके किस पार्टी के लोगों के पास हैं। शराब के ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफा कमाया है।’ इस मामले पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं पर निशाना साधा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने साधा केजरीवाल और सिसोदिया पर निशाना

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर कहा, ‘सीएजी की यह रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के काले कारनामें को उजागर करती है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप ने दिल्ली की जनता को लूटा और ठगा है। कैसे उन्होंने रिहायशी और धार्मिक स्थलों पर दुकानें खोलीं।’ वहीं इस मामले पर बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली की जनता से वादा किया था। पारदर्शिता और जवाबदेही की उस प्रक्रिया के तहत, भ्रष्टाचार विरोधी योद्धाओं का चोला पहनकर भ्रष्टाचार करने वाले सभी लोगों को जवाबदेह बनाया जाएगा।

क्या बोले प्रवेश वर्मा

शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘आज हमने देखा है कि सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए शराब घोटाले से संबंधित सीएजी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है।’ इस मामले पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘विपक्ष को पता था कि सीएजी की रिपोर्ट आने वाली है। इसलिए उन्होंने कल से माहौल बनाना शुरू कर दिया। बीआर अंबेडकर की फोटो और भगत सिंह की फोटो का मुद्दा, ये सब फर्जी है। ऐसा कोई मुद्दा है ही नहीं। सीएजी रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 2,002 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।

 

Leave a Comment