लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति और दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी का अडाणी ग्रुप 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। ये सारा निवेश अगले 5 साल में दक्षिण भारतीय राज्य केरल में किया जाएगा। अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडाणी ने इंवेस्ट केरल ग्लोबल समिट में कहा,‘‘ हम 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जता रहे हैं।’’ बताते चलें कि अडाणी ग्रुप केरल में पहले से ही विझिंजम पोर्ट का डेवलपमेंट कर रहा है। इसके साथ ही, ये केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट को ऑपरेट कर रहा है। अडाणी ग्रुप राज्य में अपनी सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करने के साथ-साथ एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स सेंटर भी विकसित करेगा।
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की कैपेसिटी में किया जाएगा इजाफा
गौतम अडाणी का ग्रुप विझिंजम पोर्ट का विकास कर रहा है और उसने पहले ही 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है। करण अडाणी ने कहा कि ग्रुप 5,500 करोड़ रुपये के निवेश से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की क्षमता को सालाना 45 लाख यात्री से बढ़ाकर 1.2 करोड़ यात्री करेगा। उन्होंने कहा कि कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, कोच्चि में सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। कुल मिलाकर, ग्रुप अगले पांच साल में यहां 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिख रही बड़ी गिरावट
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के शेयर आज दोपहर 01.43 बजे तक बीएसई पर 29.50 रुपये (2.65%) के नुकसान के साथ 1082.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को 1111.55 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज 1113.55 रुपये के भाव पर खुले थे। खबर लिखे जाने कंपनी के शेयर 1118.90 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 1081.00 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। बताते चलें कि कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,33,791.84 करोड़ रुपये है