लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
आज की जेनरेशन हर परेशानी का हल इंटरनेट पर खोजती है। सोशल मीडिया उनके हर सवाल का जवाब बन गया है। तबीयत बिगड़े तो हेल्थ टिप्स ऑनलाइन ले लो, बॉडी बनानी हो तो हज़ारो इंफ्लूएंसर्स आपको फिटनेस के फॉर्मूले बताते मिल जाएंगे। बात अगर खूबसूरती बढ़ाने की हो या स्किन के दाग-धब्बे, हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने की तो हर दूसरे हैंडल पर ब्यूटी एक्सपर्ट्स की भरमार है जो रातोंरात आपको ब्यूटीफुल बनाने की एडवाइस देते मिल जाएंगे। इससे सलाह देने वालों के व्यूज बढ़ते हैं और लोग ये समझते हैं कि बिना एक पैसा खर्च किए फ्री के ज्ञान से उनकी प्रॉब्लम सॉल्व हो गई। लेकिन हर चमकती चीज सोना नहीं होती।
खासकर, तब जब बात वायरल ब्यूटी टिप्स की हो जो चमकती बेदाग त्वचा का वादा तो करते हैं लेकिन उनके साइड इफेक्ट्स खतरनाक हो सकते हैं इसलिए हमारा आज का शो खूबसूरती को डेडिकेटेड है ताकि लोगों को सोशल मीडिया पर घूमते टिप्स से ना सिर्फ अलर्ट कर सके बल्कि उनकी स्किन-हेयर से जुड़ी तमाम परेशानियों का योगगुरू से उपाय भी जान सकें। वैसे इस वक्त जैसे मौसम सर्दी-गर्मी की आंख मिचौली खेल रहा है उसमें स्किन-हेयर प्रॉब्लम बढ़ती भी ज़्यादा हैं। तो सही एडवाइस बहुत ज़रूरी है। स्वामी जी से लोगों की ब्यूटी प्रॉब्लम्स का निबटारा कराते हैं साथ ही उन्हें निरोगी भी बनाते हैं। क्योंकि सुंदर भी तभी दिखेंगे जब स्वस्थ रहेंगे।
स्किन प्रॉब्लम्स
- ऑयली चेहरा
- ड्राई स्किन
- डार्क सर्कल
- झुर्रियां
- झाइयां
- दाग-धब्बे
- पिंपल्स
चमकेगा चेहरा ध्यान रखें
- एलोवेरा का जूस पीएं
- संतुलित आहार लें
- तला भुना ना खाएं
- तेज मसालों से परहेज
होममेड पैक – चांद सा चेहरा पाएं
- एंटी एजिंग पैक- संतरे के छिलके+शहद
- पिंपल पैक गुलाब- पंखुड़ी+दूध+हनी
- ओपन पोर्स पैक- केला/पपीता+नीम+बादाम+चिरौंजी
- एंटी इंफेक्शन पैक- हल्दी+एलोवेरा+नीम+मुल्तानी मिट्टी
- झाइयों का पैक- पिसी लाल मसूर दाल+ दही
गिरते बाल – क्या है वजह
- स्ट्रेस
- फंगल इंफेक्शन
- एलोपेसिया
- एनीमिया
- हार्मोनल इम्बैलेंस
- प्रोटीन की कमी
- विटामिन की कमी
मज़बूत होंगे बाल – आदत छोड़े
- बालों को बारिश से बचाएं
- हर दिन शैंपू करने से बचें
- बालों पर कैमिकल इस्तेमाल ना करें
महिलाओं में हेयरलॉस – क्या है वजह?
- बालों की जड़े कमज़ोर होना
- हार्मोन्स में बदलाव
- डैंड्रफ
- ज़्यादा स्ट्रेस लेना
- बार बार कंघी करना