Vastu Tips: घर में हर किसी को रखनी चाहिए ये चीजें, मां लक्ष्मी बरसाएंगी छप्परफाड़ धन

मां लक्ष्मी

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

हिंदू धर्म में वास्तु दोष को लेकर हर व्यक्ति अलर्ट रहता है, वह अपने घर की सभी चीजों को वास्तु के हिसाब से रखता है, जिससे ग्रह-नक्षत्र या फिर देवी-देवता नाराज न हों, लेकिन आजकल बड़े-बड़े शहरों में वास्तु को कुछ खास तवज्जो नहीं दी जाती, जिस कारण उनका बुरा भी होता रहता तो उन्हें समझ नहीं आता कि क्यों ऐसा उनके साथ हो रहा है। जबकि वास्तु शास्त्र में जीवन में सकारात्मकता व आर्थिक उन्नति के लिए कई उपाय बताए गए हैं, ऐसे में अगर आप घर अपने हिसाब से नहीं बना सके हैं तो घर में कुछ चीजें अपने हिसाब से जरूर रखें ले, इससे आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह वास्तु टिप्स क्या है?

उत्तर और पूर्व दिशा में इन चीजों का ध्यान रखें

अगर आप अपने जीवन में कोई परेशानी नहीं चाहते तो उत्तर पूर्व दिशा में कोई भी भारी सामान, कबाड़ आदि न रखें। यहां नीले रंग की कांच के बर्तन में पानी भरकर रखें। अगर हो सके तो उत्तर पूर्व दिशा में एक चांदी की डिब्बी भी जरूर रखें और अगर इस दिशा में आपके घर में खिड़की है जो नियमित रूप से खोलते रहें।

मेन गेट पर लगाएं ये चीज

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में सारी मुख्य ऊर्जा मेन गेट से होकर आती है इसलिए अपने मुख्य द्वार पर शुभ चिन्ह जैसे कलश, मछली, कमल, शंख आदि लगा दें। या फिर मेन गेट के ऊपर ओम और स्वास्तिक का चिन्ह लगाएं इससे घर में शुभता बनी रहेगी।

कमलगट्टे की माला

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो अपने घर के मंदिर में कमलगट्टे की माला को थोड़े के लिए चढ़ाएं और फिर उसे तिजोरी में रख दें, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी। साथ ही घर में निगेटिव एनर्जी नहीं आएगी।

शनिवार के दिन जरूर करें उपाय

अगर आपके घर में कुछ अशुभ हो रहा है, तो शनिवार के दिन स्टील के पात्र में थोड़ा कच्चा दूध, चीनी, घी मिलाकर पीपल पर जरूर चढ़ाएं। साथ ही चना और गुड़ भी अर्पित करें, इससे घर में शुभ योग बनेंगे।

गोमती चक्र

गोमती चक्र मां लक्ष्मी की कृपा बरसाती है, इसे अपने घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है। माना जाता है कि 11 गोमती चक्र पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं।

Leave a Comment