लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारत और पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड कमांडर के बीच फ्लैग मीटिंग की जा रही है। यह मीटिंग पुंछ के चक्कां दा बाग में की जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ और सीजफायर के उल्लंघन को लेकर यह मीटिंग रखी गई है। मीटिंग में पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों के साथ बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ और टारगेट करने की कोशिश का मुद्दा भी इस मीटिंग में उठाया जाएगा। पाकिस्तान ने पिछले दिनों आईईडी अटैक किया था और सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है। इन्हीं मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों की सेना के ब्रिगेड कमांडर बैठक कर रहे हैं।
बैठक की पूरी जानकारी भारतीय सेना के 16वें कोर आर्मी हेडक्वार्टर को सौंपी जाएगी।