जयपुर में दिखी वकीलों की गुंडागर्दी, गाड़ी से टक्कर लगने पर सरकारी विभाग के ड्राइवर की कर दी पिटाई

lawyers Hooliganism in Jaipur driver of a government department was beaten up

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

राजस्थान के जयपुर में वकीलों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। दरअसल जयपुर हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने एक शख्स को बेरहमी से पीटा है। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी से हुई मामूली टक्कर पर एक सरकारी विभाग के चालक को वकीलों ने बीच सड़क पर पीटा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस वहां मौजूद रही और लगातार वकीलों को पुलिस पीटने से मना करती रही। हालांकि बावजूद इसके वकील ड्राइवर को पीटते रहे। बता दें कि वकीलों ने ड्राइवर को इस तरह मारा कि वह रोता रहा और वकील मारते रहे। जानकारी के मुताबिक, वकील सुमेर सिंह और परेश चौधरी ने यह मारपीट की है।

सरकारी विभाग के ड्राइवर की वकीलों ने की पिटाई

बता दें कि पीड़ित ड्राइवर कारखाना बॉयलर विभाग का ड्राइवर है। विभाग के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अशोक नगर थाने में की है। हमारे पास इस घटना का एक वीडियो भी मौजूद है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ वकील एक सरकारी विभाग के कर्मचारी ड्राइवर को मार रहे हैं। इस दौरान लगातार वह रो रहा होता है। बावजूद इसके वकील उसे मार रहे होते हैं। इस दौरान वहां खड़ी पुलिस पीसीआर को वायरलेस पर सूचित कर बताती है कि एक शख्स को कुछ वकील मार-पीट रहे हैं।

वकीलों की गुंडागर्दी

बता दें इसके बाद जब ड्राइवर को वकील छोड़ देते हैं तो वह बैरिकेंडिंग के पास आकर रो रहा होता है। तभी एक वकील फिर वहां आता है ड्राइवर के सिर को बैरिकेडिंग से लड़ा देता है। बता दें कि इस दौरान वकील पीड़ित ड्राइवर को गालियां भी बकते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो हमारे पास मौजूद है। पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि वकीलों की गुंडागर्दी कोई पहली बार देखने को नहीं मिली है। बता दें कि इस तरह की घटना पहले भी कई बार देखने को मिल चुकी है।

 

Leave a Comment