दिल्ली: शपथग्रहण समारोह में स्वाति मालीवाल को भी मिली मंच पर जगह, देखें Video

रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में स्वाति मालीवाल।

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह सहित छह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी पहुंची। स्वाति को समारोह के दौरान मंच पर भी जगह मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है।

स्वाति मालीवाल ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी थी। उन्होंने कहा था- “रेखा गुप्ता जी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। आशा करती हूं वो दिल्ली के उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।” इसके बाद गुरुवार को स्वाति मालीवाल ने रेखा गुप्ता का रामलीला मैदान पहुंचने पर स्वागत भी किया।

केजरीवाल पर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा- “यह कितनी शर्मनाक बात है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को धोखा दिया। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के साथ सीएम बने और इतना बड़ा आंदोलन शुरू किया। 2016 की सीएजी रिपोर्ट आज तक विधानसभा में पेश नहीं की गई है। इसलिए, मैं चाहती हूं कि उन रिपोर्टों को पेश किया जाए। सभी भ्रष्टाचारों का खुलासा किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वह जल्द से जल्द यमुना नदी को साफ करें। यह दुखद है कि पिछले 10 वर्षों में यमुना एक गंदे नाले में तब्दील हो गई है। इसका कायाकल्प करना महत्वपूर्ण है।”

स्वाति ने किया है AAP छोड़ने से इनकार

अरविंद केजरीवाल के साथ सार्वजनिक तनाव के बावजूद स्वाति मालीवाल ने पहले ही AAP से इस्तीफा देने और अपनी राज्यसभा सीट छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा था मैं AAP सांसद हूं और बनी रहूंगी। सिर्फ इसलिए कि मैं सवाल उठाती हूं, क्या मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए? क्यों? मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

Leave a Comment