कांग्रेस नेता ने बाबा बागेश्वर को बताया ‘उचक्का’ तो भड़के हिंदू संगठन, 100 रुपये का रख दिया इनाम

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करने आ रहे हैं। उससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के दिए एक बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। मुख्यमंत्री समेत तमाम भाजपा विधायक इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रहे हैं तो हिंदू संगठनों ने कांग्रेसी नेता का मुंह काला करने पर 100 रुपये के ईनाम की बात कही है।

मुकेश नायक के इस बयान पर बवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा था कि ये सनातन धर्म संस्कृति और परंपरा के नाक कटवाने वाले लोग हैं। इन्हें कोई ज्ञान नहीं है। मैं बागेश्वर धाम वाले शास्त्री से कहता हूं ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद और धनुर्वेद के बारे में वे क्या जानते हैं। वह नंबर एक के उचक्के व्यक्ति हैं।

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर बोला हमला

इस बयान के खिलाफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत तमाम भाजपा विधायक और हिंदू संगठन सामने आ गए। सबसे पहले सामने आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ऐसे बयानों के चलते ही कांग्रेस रसातल में जा रही है। डॉ मोहन यादव सीएम ने कहा कि कांग्रेस इसी की कीमत चुकाएगी। साधु संतों को और सनातन धर्म को व हिंदू भाई बहनों को उनको गलत बोलने में मजा आता है। इसलिए वह रसातल में जा रहे हैं उनकी और बुरी स्थिति होगी।

बीजेपी विधायकों ने मुकेश नायक को घेरा

बीजेपी के भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि जब राम की तुलसी की महाराणा प्रताप की छत्रपति शिवाजी गुरु गोविंद सिंह छत्रसाल की जय जयकार हो तो कांग्रेस के पेट पर चूहे बिलबिलाने लगते हैं। यह कांग्रेस मुस्लिम चाटुकारता की पॉलिटिक्स करती है।

इंदौर के महू से विधायक उषा ठाकुर ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इन कांग्रेसी देशद्रोहियों को सनातनी समाज वामपंथि आतंकवादियो को मुंहतोड़ जवाब देने का समर्थ रखता है। इंदौर विधायक गोलू शुक्ला ने कहा आने वाले समय में हम बता देंगे कि उचक्का क्या होता है।

 धार्मिक संगठनों कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा

बाबा बागेश्वर के खिलाफ दिए गए इस बयान से न केवल भाजपा के नेता बल्कि धार्मिक संगठनों के नेता भी मैदान में उतर आए। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए लोगों से मांग कर डाली जो उनका मुंह काला करेगा उसे ₹100 का इनाम देंगे।

Leave a Comment