एक गलती और सीधा यमराज से मीटिंग! ट्रेन की गेट पर लटककर लड़की ने बनाई रील, हो गई वायरल

Screen Grab

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

आज के समय में हर कोई आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर बैठा हुआ है। कई लोग ऐसे भी हैं जो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। वैसे तो रील बनाने में कुछ भी गलत नहीं है मगर जब लोग रील के चक्कर में अपनी जान को भी खतरे में डालने लगे तो यह चिंता का विषय जरूर बन जाता है। ऐसे कई लोग हैं जो रील बनाने, वायरल होने और व्यूज पाने के चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। अभी एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो खूब वायरल हो रहा है उसे चलती ट्रेन से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो की शुरूआत में एक टेक्स्ट नजर आता है जिसमें लिखा होता है, ‘तुम मुझपर कितना ट्रस्ट करती हो?’ इसके बाद लड़की लड़के के हाथ को पकड़कर चलती ट्रेन की गेट पर लटक जाती है। पहले एक सीढ़ी नीचे उतरती है और फिर दूसरे हाथ को हवा में लहराए हुए अलग-अलग पोज मारते हुए लटकती नजर आती है। इस दौरान वीडियो में टेक्स्ट में ‘इतना’ लिखा हुआ नजर आता है। मतलब लड़की यह बता रही है कि वो लड़की पर अपनी जान से भी ज्यादा भरोसा करती है लेकिन यह भरोसा इस तरह जताना पूरी तरह से बेवकूफी है।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर saiba__19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 24 लाख से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- एक खंभा और गेम ओवर। दूसरे यूजर ने लिखा- अभी पुलिस कहां है? तीसरे यूजर ने लिखा- चौथे यूजर ने लिखा- प्यार नहीं पागलपन है। पांचवें यूजर ने लिखा- एक गलती और सीधा मौत। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक गलती और सीधा यमराज से मीटिंग।

Leave a Comment