प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
अंक ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि मनुष्य योनी में जन्मे हर इंसान का कोई न कोई मूलांक जरूर होता है। हर मूलांक का खास महत्व भी माना गया है। अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं और हर एक मूलांक का खास महत्व भी माना गया है। हर मूलांक का संबंध किसी न किसी देवी-देवता से भी माना गया है। ऐसे में आज हम एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर कुबेर की कृपा बरसती है और इन मूलांक वालों को कभी धन की कमी नहीं रहती।
कौन है ये मूलांक?
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये मूलांक है 7, इन मूलांक वाले लोगों पर कुबेर अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं। कहा जाता है कि 7 मूलांक को कुबेर का प्रिय मूलांक कहा जाता है। अगर किसी का जन्म 7,16 या 25 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 7 होता है। इन मूलांक वालों के जातकों पर धन के देवता कुबेर सदैव मेहरबान रहते हैं इसलिए इन्हें कभी पैसों की तंगी से गुजरना नहीं पड़ता।
क्या होती है खासियत?
मूलांक 7 वाले जातक काफी निडर होते हैं। यह किसी के सामने भी अपनी बात कहने से नहीं हिचकिचाते। अगर एक बार यह किसी काम को करने की ठान लें तो उसे पूरा करके ही मानते हैं। ये मूलांक वाले लोग काफी क्रिएटिव और कल्पनाशील होते हैं।
क्या होती हैं इनकी कमियां?
मनुष्यों में हर किसी के अंदर कोई न कोई कमी जरूर पाई जाती है, ठीक ऐसे ही इस मूलांक के लोगों में कुछ कमियां होती हैं, ये जातक छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाते हैं, साथ ही ये लोग काफी संवेदनशील होते हैं।