प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
मध्य प्रदेश के 12वीं कक्षा के टॉपर्स के लिए एक शानदार खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 21 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हम प्रदेश भर के उन सभी विद्यार्थियों को लगभग 25,000 रुपये के लैपटॉप प्रदान करेंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास का कारवां चलता रहे इस दिशा में हम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहे हैं।