खाना बनाते-बनाते रोने लगीं ‘पवित्र रिश्ता’ की ‘ऊषा ताई’, बोलीं- ‘घर में रहने को…’

celebrity masterchef

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। शो अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुका है। शो में दीपिका कक्कर इब्राहिम और निक्की तंबोली से लेकर अभिजीत सावंत जैसे सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है, जो अपनी कुकिंग स्किल्स से शेफ्स और दर्शकों को इंप्रेस करने की कोशिश में जुटे हैं। इन सेलेब्स को फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना से मिलने वाले चैलेंजेस हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ‘पवित्र रिश्ता’ की ऊषा ताई यानी ऊषा नाडकर्णी ने भी हिस्सा लिया है, जिनका एक नया प्रोमो मेकर्स की ओर से जारी किया गया है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में किसे याद करके इमोशनल हो गईं ऊषा ताई?

मास्टरशेफ से ऊषा नाडकर्णी का प्रोमो वीडियो देखकर अभिनेत्री के फैंस टेंशन में आ गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं, कि ऊषा ताई आखिरकार क्यों भावुक हो गईं और यूं फूट-फूटकर रोने लगीं। दरअसल, अभिनेत्री शो में किसी अपने को याद करके भावुक हो गईं और फफक-फफक कर रो पड़ीं और ये देखकर शेफ विकास खन्ना भी इमोशनल हो गए।

ऊषा नाडकर्णी ने गणपति उत्सव के हिसाब से चुनी डिश

प्रोमो में देखा जा सकता है कि फेस्टिव स्पेशल चल रहा है, जहां हर किसी को अपने-अपने पसंद के त्योहार के हिसाब से डिश बनानी है। ऊषा ताई गणपति उत्सव को चुनती हैं और उसी के हिसाब डिश भी प्लान करती हैं। विकास खन्ना, ऊषा ताई से पूछते हैं- ‘आपने अपनी जिंदगी में कई त्योहार देखे हैं। लेकिन, आप हमेशा कहती हैं कि मैं अकेली रहती हूं, इस बात का क्या मतलब है?’ शेफ का सवाल सुनते ही ऊषा ताई इमोशनल हो जाती हैं।

खाना बनाते-बनाते रो पड़ीं ऊषा ताई

ऊषा खाना बनाते-बनाते रुक जाती हैं और रोते हुए कहती हैं- ‘त्योहारों में अकेली रहने का मतलब, मेरा बेटा रहता था भाई के साथ, भाई भी अकेला रहता था। अकेला मतलब वो और उसकी पत्नी। मैं तो घर में नहीं रहती थी, ऑफिस जाती थी। बाद में नाटक, सीरियल, सिनेमा करने में इतना समय निकल जाता था कि घर में रहने को ही नहीं मिलता था। ऐसे में मेरे भाई ने मेरे बेटे को अपने पास बुला लिया था। पहले मेरी मां ने मेरे बेटे को संभाला, फिर मेरे भाई ने उसे पाला। अब तो वो नहीं है, 30 जून 2024 को उसका निधन हो गया था।’

शेफ विकास खन्ना हो गए इमोशनल

ऊषा अपने भाई को याद करते हुए आगे कहती हैं- ‘वो मेरा बहुत साथ देता था। मेरा छोटा भाई, मेरी पूरी जिंदगी था। मुझे उसकी बहुत याद आती है। वो हमेशा पूछता था, ऊषा हम इस साल गणपति पर क्या करेंगे?’ ऊषा ताई को यूं इमोशनल देखकर शेफ विकास खन्ना की भी आंखें नम हो गईं और शो के अन्य कंटेस्टेंट भी भावुक हो गए। विकास खन्ना ने भी अपना दर्द बयां किया और बताया कि उनकी बहन के निधन के बाद पिछले साल की दिवाली उनके लिए काफी दर्द भरी रही।

Leave a Comment