कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, बीना जंक्शन पर ट्रेन रोककर की जा रही जांच

सांकेतिक तस्वीर

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

सागरः कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना जंक्शन पर रोककर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रेन में बम होने की सूचना आरपीएफ को लगी। बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

डिब्बे से यात्रियों को निकाला गया

भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई।

Leave a Comment