प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में 27 साल बाद अपना सीएम बनाने जा रही है। इस बीच, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है।
विधायक ऑफिस से सारा सामान चुरा ले गए सिसोदिया
बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘पटपड़गंज के विधायक ऑफिस से मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सारा सरकारी सामान चोरी कर लिया है। मनीष सिसोदिया और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक ऑफिस से AC, कुर्सी, पंखे और LED सब चुरा लिए हैं।’
सरकार की ओर से नहीं दिया गया कोई सामान-PWD
इस बारे में जब इंडिया टीवी की टीम ने PWD के जेई वेद प्रकाश से बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने विधायक ऑफिस को कोई सामान ही नहीं दिया था। वहीं, मनीष सिसोदिया का जो विधायक प्रतिनिधि है। उसका कहना है कि एक भी सरकारी सामान हम नहीं ले गए हैं। जो हमारा सामान था। कार्यकर्ताओं का सामान था वही ले कर गए हैं।
आम आदमी पार्टी की ओर से अभी नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
इसके साथ ही सिसोदिया के प्रतिनिधि ने ये भी कहा कि जो 2 AC गायब होने का आरोप लगा रहे हैं, वो AC किराए पर लिया गया था। जिसका AC था वो ले गए। बीजेपी विधायक द्वारा मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों पर अभी आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।