रिक्शा चलाकर विधानसभा पहुंचना चाह रहे थे टीएमसी विधायक, रास्ते में ही पुलिस वालों ने रोका; जानें क्यों

west bengal

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

कोलकाता: आपने अक्सर देखा गया है कि राजनेता मीडिया के सामने जनसेवक बनने का नाटक करते हैं। कोई साइकिल तो कोई पुरानी सस्ती गाड़ी में बैठकर विधानसभा या संसद पहुंचते हैं। ऐसे ही पश्चिम बंगाल विधानसभा की ओर तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक रिक्शा चलाकर जाते हुए देखे गए। मामला हुगली जिले के बालागढ़ के तृणमूल कांग्रेस विधायक का है।

पुलिस ने बीच रास्ते में रोका

विधायक मनोरंजन व्यापारी ने कोलकाता के किड स्ट्रीट पर स्थित एमएलए हॉस्टल से विधानसभा तक रिक्शा ले कर आने की कोशिश की, पर एमएलए हॉस्टल से कुछ ही दूर पर उनको पुलिस द्वारा रोक लिया गया। विधायक मीडिया के कैमरों के आगे रिक्शा चलाकर विधानसभा पहुंचने की कोशिश में लगे हुए थे, वे कार्यकर्ताओं को कभी ये निर्देश कभी कुछ और कहते सुने गए।

क्यों रोका गया रिक्शा?

विधायक मनोरंजन व्यापारी की यह यात्रा कोलकाता के किड स्ट्रीट पर स्थित एमएलए हॉस्टल से विधानसभा तक जानी थी, पर पुलिस ने उन्हें एमएलए हॉस्टल से कुछ दूर पहले ही रोक लिया गया। पुलिस ने बताया कि पार्क स्ट्रीट अंचल में रिक्शा पर प्रतिबंध लगा है। इस कारण विधायक को रोक लिया गया है। इसके बाद विधायक वहां से पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे।

विधायक ने बताया कारण?

राज्य की सत्ताधारी पार्टी के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने कहा कि वह पहले पेशे से रिक्शा चालक थे इसलिए उनका यह अनोखा कार्यक्रम गरीब मेहनतकश लोगों की आवाज को विधानसभा में उठाना है।

Leave a Comment