कार से स्टंट कर टशनबाजी दिखा रहे थे युवक, Video वायरल होते ही पकड़ ले गई पुलिस

सड़क पर स्टंट दिखाते कार चालक

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

स्टंटबाजों पर पुलिस चाहे कितनी भी कार्रवाई क्यों ना कर ले, लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले। मौका मिलते ही अपनी छाप छोड़ने लगते हैं। हाल में कुछ ऐसे ही स्टंटबाजों पर एक बार फिर से कार्रवाई हुई है। जहां दो लोग कार से स्टंट करने के चक्कर में गिरफ्तार किए गए हैं। कार से खतरनाक स्टंट का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई में स्टंट कर रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

हैदराबाद का बताया जा रहा मामला

मामला हैदराबाद से सटे शमशाबाद के पास आउटर रिंग रोड (ORR) का है। जहां दो लग्जरी कारों को बड़े ही खतरनाक तरीके से स्टंट करते देखा गया। इन कारों को इस तरह से स्टंट करता देख लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना 9 फरवरी की रात आउटर रिंग रोड की बताई जा रही है। जहां दो कारों को स्टंट करते हुए देखा गया। जिसमें दोनों ड्राइवर सड़क पर अपनी कारों को घिरनी की तरह गोल-गोल नचा रहे थे।

स्टंट करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फॉर्च्यूनर पांच लेन वाली सड़क पर हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके गोल-गोल घूम रही है, जबकि एक BMW कार भी इसी तरह का स्टंट करते हुए देखी गई। पुलिस के अनुसार, ड्राइवरों ने गाड़ियों से नंबर प्लेट हटा दी थी ताकि पुलिस उन्हें पहचान न सके। यह घटना शमशाबाद के पास हुई। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को शमशाबाद में ओआरआर पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया।

वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान राजेंद्र नगर निवासी 25 वर्षीय ओबैदुल्ला अंसारी और मालकपेट निवासी 25 वर्षीय जोहैर सिद्दीकी के रूप में हुई है। 9 फरवरी की देर रात को दोनों को ओआरआर पर अपनी कारों को एक-दूसरे से टकराते हुए देखा गया। यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने पुलिस से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। ओआरआर गश्ती स्टाफ द्वारा आरजीआई हवाई अड्डे पर शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज किया गया। फिलहाल दोनों स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment