Vastu Tips: आज ही घर में रख लें ये चीजें, धन से जुड़ी दिक्कतें होंगी दूर, मां लक्ष्मी सदैव करेंगी वास

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

Dhan Prapti Ke Upay:

 कई बार बहुत मेहनत के बाद भी घर में लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं। घर-परिवार में हमेशा पैसों कि दिक्कत बनी रहती है। अगर आपके घर में भी धन से जुड़ी दिक्कतें बनी रहती हैं तो आज ही इन चीजों को अपने घर में रख दें। वास्तु शास्त्र में ये चीजें बहुत ही शुभ मानी जाती है। वास्तु के अनुसार, इन चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कि धन को आकर्षित करनी वाली चीजों के बारे में।

कौड़ियां

माता लक्ष्मी को कौड़ी अति प्रिय है। ऐसे में पांच कौड़ियों को लेकर हल्दी का तिलक लगा दें। इसके उन कौड़ियों को माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के पास इसे रख दें। ज्योतिषों के अनुसार, कौड़ी मंदिर में रखने से घर में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।

हल्दी

आज ही अपनी तिजोरी में हल्दी की गांठ रख दें। इस उपाय को करने से तिजोरी सदैव धन से भरी रहती है। मान्यताओं के अनुसार, हल्दी का संबंध भगवान विष्णु से हैं और जहां नारायण का वास रहता है वहां मां लक्ष्मी भी निवास करती हैं। तो आज ही हल्दी के ये उपाय जरूर करें।

चांदी का सिक्का

हल्दी के अलावा चांदी का सिक्का भी तिजोरी में रखने से घर में धन की कमी नहीं होती है। चांदी का सिक्का तिजोरी के अलावा उस स्थान पर भी रख सकते हैं जहां आप पैसे रखते हैं। वहीं बता दें कि चांदी के सिक्के में प्रतिदिन रोली लगाकर उस स्थान पर रखना है।

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा अत्यंत पावन और पूजनीय माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा रहता है वहां हमेशा ही माता लक्ष्मी वास करती हैं। तुलसी में जल देने और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है।

Leave a Comment