लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को कौन नहीं जानता। देश ही नहीं, देश के बाहर भी राखी सावंत के चर्चे हैं। इन दिनों ड्रामा क्वीन अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। राखी सावंत ने पिछले दिनों कहा था कि वह पाकिस्तानी सीरियल्स के इंस्पेक्टर यानी एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं। लेकिन, डोडी खान ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि वह राखी सावंत से शादी नहीं कर सकते। साथ ही डोडी खान ने भी कहा कि वह राखी के लिए कोई लड़का जरूर ढूंढ देंगे। लेकिन, एक पाकिस्तानी हसीना है, जो राखी के स्वागत को बेताब नजर आ रही है। ये हसीना कोई और नहीं पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं।
राखी ने की थी हानिया की तारीफ
कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत ने हानिया आमिर की तारीफ की थी। राखी के बयान की खूब चर्चा हुई। वहीं अब हानिया ने भी राखी सावंत को लेकर अपना प्यार दिखाया है। हानिया ने राखी के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे ड्रामा क्वीन जरूर खुश हो जाएंगी। हानिया आमिर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में हानिया हाथ में ‘राखी जी’ के नाम का कार्ड बोर्ड लेकर एयरपोर्ट के बाहर उनका इंतजार करती नजर आ रही हैं।
राखी को लेने एयरपोर्ट पहुंचीं हानिया
हानिया की ये फोटो देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह राखी सावंत का स्वागत करने को बेताब हैं। हालांकि, जो भी हो हानिया का ये अंदाज राखी सावंत को जरूर पसंद आने वाला है। कई यूजर हानिया की इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘हानिया रॉक्ड, राखी जी शॉक्ड।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘क्या!!!! राखी जी मैं यहां हूं।’ वहीं कई अन्य ने स्माइली और लाफिंग इमोजी के साथ पोस्ट पर रिएक्शन दिया है।
लाल जोड़ा पहन कहां चलीं राखी सावंत?
हालांकि, अब देखने वाली बात ये है कि राखी पाकिस्तान जाती हैं या नहीं और हानिया से उनकी मुलाकात होती है या नहीं? राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लाल जोड़ा पहने फ्लाइट में नजर आई थीं। राखी को देखते ही एक पैसेंजर ने कहा कि वह उनके लिए गाना गाना चाहता है। ये सुनकर राखी ने कहा- ‘गाओ’। पैसेंजर गाना गाना शुरू करता है, लेकिन लिरिक्स बदल देता है। गाना सुनने के बाद राखी पैसेंजर को धक्का मार देती हैं।