दिल्ली विधानसभा चुनाव: मुस्लिम बहुल सीटों पर कांग्रेस या आप किसने मारी बाजी, ओवैसी ने बदला खेल?

Delhi Election result

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। दिल्ली में 11 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं। इन सभी सीटों पर 55 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। अधिकतर सीटों पर 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। यहां हम बता रहे हैं कि शुरुआती रुझानों में इन सीटों पर कौन आगे चल रहा है।

मुस्लिम बहुल सीटों का हाल
विधानसभा सीट वोटिंग % पार्टी आगे
चांदनी चौक 55.96 आप
मटियामहल 65.10 आप
बल्लीमारन 63.87 आप
ओखला 54.90 आप
सीमापुरी 65.27 आप
सीलमपुर 68.70 आप
बाबरपुर 65.99 आप
मुस्तफाबाद 69.00 आप
करावल नगर 64.44 बीजेपी
जंगपुरा 57.42 बीजेपी
सदर बाजार 60.4% बीजेपी

अगर शुरुआती रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो कांग्रेस और एआईएमआईएम के लिए ये नतीजे निराशाजनक होंगे। ये दोनों पार्टियां सिर्फ वोट कटवा बनकर रह जाएंगी। वहीं, बीजेपी को इस लड़ाई का फायदा मिलता दिख रहा है, जो तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। खास बात यह है कि इनमें से एक सीट दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की है।

Leave a Comment