लोनी समेत गाजियाबाद में पैठ बाजार और रेहड़ी/पटरी बन्दी के विरोध में नंगे पांव हजारों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा जब तक समाधान नहीं होगा नहीं करूंगा अन्न ग्रहण

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

लोनी समेत गाजियाबाद में पैठ बाजार और रेहड़ी/पटरी बन्दी के विरोध में नंगे पांव हजारों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा जब तक समाधान नहीं होगा नहीं करूंगा अन्न ग्रहण

– -कहा सरकार की छवि और दिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभवित करने के लिए चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर ने लिया बाजार बन्दी का फैसला

– 2 लाख से अधिक परिवार होंगे प्रभावित, नंगे पांव विधानसभा सत्र में पहुंचकर उठाऊंगा मुद्दा

जनपद में रेहड़ी-पटरी और सप्ताहिक पैठ बाजार लगाने पर जनपद पुलिस द्वारा रोक लगाए जाने के विरोध में प्रभावित लोगों के जनसैलाब के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान विधायक ने कहा जो वर्ग भाजपा का कट्टर समर्थक है किस षड्यंत्र के तहत उनको विरोधी बनाया जा रहा है? इस तुगलकी फरमान से 2 लाख परिवार प्रभावित हो रहे है उनका रोजगार छीन रहा है जिन्हें कोविड के बाद मा. प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने स्वनिधि योजना के तहत सहारा दिया उन्हें आत्मनिर्भर बनाया क्या यहां के कमिश्नर और राज्य के चीफ सेक्रेटरी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ऊपर हो गए है? जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है मैं न तो अन्न ग्रहण करूँगा और न ही जूते और चप्पल पहनूंगा। यह मेरा सत्याग्रह है उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जो जनविरोधी फैसले लेकर भाजपा को प्रदेश से खत्म करना चाहते है। दिल्ली चुनाव जब अपने पीक पर था बिना कोई बाजार के एसोसिएशन व अन्य लोगों के साथ बैठक किए एक पीछे दरवाजे से तुगलकी फरमान लाया जाता है कि कोई बाजार नहीं लगाएगा। गाजियाबाद में मेरे रहते यह कभी नहीं होगा सभी अपना बाजार लगाएंगे नियोजित तरीके से। इस फैसले से 40 से 50 सीट दिल्ली की प्रभावित हुई है अधिकारियों का उद्देश्य था कि दिल्ली में भाजपा न आएं आम आदमी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया कि सभी रेहड़ी पटरी और बाजार वालों को भाजपा सरकार आते ही हटा दिया जाएगा काफी मशक्कत करनी पड़ी है कार्यकर्ताओं को लोगों को समझाने में।

इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को, लखनऊ से रक्षा मंत्री मा. राजनाथ सिंह जी को हराने के षड्यंत्र किया पैसे बांटे, जनपद की सीट हराने के लिए जमकर चालान किये गए, ई-रिक्शा प्रतिबंधित किये गए यह सब षड्यंत्र के तहत किया गया जो किसी से छुपा नहीं है। जबतक इस विषय का समाधान नहीं होगा मैं नंगे पांव रहूंगा, कोई चप्पल और जूते नहीं पहनूंगा और अन्न का त्याग करता हूँ। मैं विधानसभा भी नंगे पांव पहुंचकर अपना विरोध जताउंगा और इस पूरे षड्यंत्र से मा. प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को अवगत कराऊंगा कैसे छोटे बाजारों को हटाकर ऑनलाइन कंपनियों से पैसे लेकर पहले गाजियाबाद और पूरे प्रदेश में यह फैसला लागू कर चीफ सेक्रेटरी पूरे प्रदेश से भाजपा को खत्म करना चाहते है।

Leave a Comment