प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
नोरा फतेही ने दुबई में खास अंदाज में मनाया जन्मदिन का जश्न, लगाया ग्लैमर का तड़का
बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर अक्सर लाइमलाइट लूटती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने डांस और स्टाइल से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ कुछ खास तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया जो की फैंस को काफी पसंद आ रही है।
एक्ट्रेस ने 6 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया हैं। एक्ट्रेस ने दुबई में अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया है, जिसकी वीडियो और तस्वीरों को एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस गानो पर झुमती नजर आ रही हैं, जिसमें उनके बेहतरीन डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं।
एक्ट्रेस तस्वीरों में ब्लैक आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इन फोटो में वह शानदार पोज देती दिखाई दे रही हैं। नोरा के फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का थाई हाई स्लिट बॉलीकॉन गाउन पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने इयररिंग और एक सिंपल रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। फोटो में एक्ट्रेस ने अपने लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा है, जिसमें एक्ट्रेस और भी ज्यादा सुंदर लग रही हैं।
एक्ट्रेस ने इन खास तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘काश ये पल हमेशा में साथ रहे। मैं जरूर सबसे भाग्यशाली इंसान हूं जो इतने प्यारे लोग मुझे मिले हैं। मैं हमेशा मेरा हर जश्न आपके साथ मनाना चाहती हूं।’
एक्ट्रेस ने केक काटते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू मी।’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस दिल वाली ईमोजी शेयर करते हुए उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं। उनके एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो नोरा! आप इस दुनिया में चमकती हुई एक अद्भुत रोशनी हैं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत लड़की।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सबसे ग्लैमरस और खूबसूरत गर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।’
नोरा के इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एनर्जी और खुशी साफ झलक रही है। नोरा फतेही के लिए उनका ये जन्मदिन भी यादगार बन गया है, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन को मनाया है।