बालू खनन का विरोध करने पर युवक पर चाकू से हमला, सामने आया रौंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो

बालू खनन का विरोध करने पर युवक पर चाकू से हमला

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

जाजपुरः ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ अवैध बालू खनन का विरोध करने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। शयदपुर पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से बालू की तस्करी हो रही थी। इस खनन का शेख शम्स तबरेज ने विरोध किया था। उन्होंने प्रशासन और खनन विभाग को इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

चाकूबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

कल सुबह, जब तबरेज ने इस अवैध खनन का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया, तो बालू तस्करों को यह खटकने लगा। दोपहर के समय तबरेज जब बिंझारपुर बाज़ार गया, तो शयदपुर पुराना हाट के पास पठानमहलका गाँव के शेख बासो और उसके दो भाइयों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तबरेज पर चाकू से वार किया, जिससे उनकी पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आईं। दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित ने दी पूरी जानकारी

पीड़ित ने बताया “हम दो भाई कल सुबह पुराने ईदगाह के पास पान खरीदने गए थे। तभी वहां शेख बासो शराब के नशे में अपने तीन भाइयों के साथ आ कर हमसे गाली गलौज करने लगा। मेरे भाई ने कहा कि छोड़ दो,वो लोग शराब के नशे में हैं और मुझे मेरे भाई ने घटना का वीडियो बना लेने को कहा। मैने बहस का वीडियो बना कर पुलिस थाने पहुंचे। जब हम थाने में थे तभी उनलोगों ने हमें फोन कर धमकाना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। उसके बाद शाम को बासो अपने 2 भाइयों के साथ मेरे भाई को मारने आया।

मेरे भाई को ना पा कर उसने मुझ पर हमला कर दिया और मुझे घायल कर दिया। मैंने थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने कहा है कि कार्रवाई होगी। घायल तबरेज ने शाम को थाने जाकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है ।

Leave a Comment