साप्ताहिक बाजार लगाने वाले लोगो के पक्ष मे माननीय मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

लोनी मे चल रहे साप्ताहिक बाजार को प्रशासन द्वारा ना लगने देने पर बाजार लगाने वाले लोगो के पक्ष मे आज भाजपा नेता ब्रह्ममेश तिवारी के नेतृत्व मे सैकडों व्यक्तियों के साथ लोनी उपजिलाधिकारी महोदय को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमे संलग्न के तौर पर सभी बाजार वालो के हस्ताक्षर की मूल प्रति लगाई जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि हमारे क्षेत्र चमन विहार, सरला विहार, विजय विहार,राज कालोनी ,डीएलएफ अंकुर विहार आदि क्षेत्रो मे लग रहे साप्ताहिक बाजार जो लगभग 20 वर्षो से लग रहे हैं जिसमे हजारों परिवारों का जीवनयापन हो रहा है लेकिन विगत कुछ दिनो से पुलिस प्रशासन द्वारा इन बाजारों को लगने नहीं दिया जा रहा है जिसमे थाना अंकुर विहार क्षेत्र मे 17 बाजार चिंहित किए हैं जिसमे अधिकतर मजदूर तबका ही हैं जो रोज कमाता खाता हैं जब से बाजार लगाने के लिए मना किया गया हैं मजदूर वर्ग मे हाहाकार मच गया है और इन सभी को जीवनयापन हेतु संकट दिखाई दे रहा है इसका भारी प्रभाव मंडी मे व्यापारी वर्ग को भी होगा और किसानो की फसलो पर भी इसका प्रभाव पडेगा ।
महोदय जी आपके नेतृत्व मे पथ विक्रेताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई जिसके परिणाम स्वरूप मजदूर तबके का भाजपा सरकार मे विश्वास पैदा हुआ है जिससे पुनः भाजपा सरकार को जनता ने मौका दिया है।लेकिन अब जो स्थिति उत्पन्न हो रही है उससे सरकार की छवि को भारी नुकसान हो सकता हैं।
अतः महोदय जी से निवेदन हैं कि जो बाजार मुख्य मार्ग पर लग रहे हैं और जिनकी शिकायतें प्राप्त हो रही है उनसे अलग बाजारों को ना हटाया जाए एंव जब तक उन्हे वैकल्पिक स्थान ना उपलब्ध हो सके तब तक यथासंभव बाजार लगता रहे जिससे मजदूर तबके को अपनी आजीविका के लिए भटकना ना पडे।

 

Leave a Comment