लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में एक तालकटोरा स्टेडियम है, ये मुगलों के समय का नाम है। आज मैं घोषणा कर रहा हूं। चुनाव नतीजों (8 फरवरी) के बाद जब NDMC काउंसिल की बैठक होगी। उसमें इस स्टेडियम का नाम बदलकर ‘भगवान महर्षि वाल्मीकि’ के नाम का प्रस्ताव आएगा और इसे पास किया जाएगा। इस तरह दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम भगवान महर्षि वाल्मीकि के नाम से जाना जाएगा’
केजरीवाल के सामने चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके सामने आम आदमी पार्टी से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल खड़े हुए हैं। अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार से इस सीट से विधायक चुने गए हैं। इस बार इस सीट पर लड़ाई काफी टक्कर की है।
तालकटोरा स्टेडियम भी नई दिल्ली विधानसभा सीट के अंदर ही आता है। इसलिए बीजेपी उम्मीदवार ने इस स्टेडियम का नाम बदले जाने का वादा किया है।