फिलीपींस से गिरफ्तार ‘जोगा डॉन’ के खुलेंगे काले कारनामे! दिल्ली में हो रही पूछताछ, जानिए किससे मांगी थी 20 करोड़ की रंगदारी?

जोगा डॉन गिरफ्तार

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी एवं आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

बैंकॉक के रास्ते लाया गया भारत

सीबीआई ने इंटरपोल के सहयोग से उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया है। जोगा डॉन के खिलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे बैंकॉक के रास्ते भारत लाया गया और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।

दिल्ली पुलिस जोगा डॉन से कर रही पूछताछ

जोगा डॉन की दिल्ली पुलिस को भी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले कर दिया गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि जोगा डॉन अपने काले कारनामे को लेकर कई अहम राज खोलेगा।

आरजेडी के सांसद से मांगी थी करोड़ों की रंगदारी

बता दें कि जोगा डॉन ने आरजेडी सांसद संजय यादव को कुछ दिन पहले रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से वह एक बार फिर जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया था।

 

Leave a Comment