03 February 2025 Ka Panchang: सोमवार को होगा महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान, जानें शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

बसंत पंचमी पर होगा महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्नान, जानें दिन भर के शुभ  मुहूर्त - maha kumbh 2025 prayagraj third amrit snan shubh muhurat basant  panchami - Asianet News Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

03 February 2025 Ka Panchang: 3 फरवरी को  माघ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 3 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही आज रात 11 बजकर 17 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा प्रयागराज में अमृत स्नान किया जा रहा है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

03 फरवरी 2025 का शुभ मुहूर्त

  • माघ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि- 03 फरवरी 2025 को आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 38 मिनट तक रहेगी
  • साध्य योग- 03 फरवरी को सुदेर रात 3 बजकर 3 मिनट तक साध्य योग रहेगा, उसके बाद शुभ योग लग जाएगा
  • रेवती नक्षत्र – 03 फरवरी को रात 11 बजकर 17 मिनट तक
  • आज के दिन महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान किया जाएगा

राहुकाल का समय

  • दिल्ली- सुबह 08:30 – 09:52 तक
  • मुंबई- सुबह 08:38 – 10:03 तक
  • चंडीगढ़- सुबह 08:35 – 09:55 तक
  • लखनऊ- सुबह 08:14 – 09:36 तक
  • भोपाल- सुबह 08:24 – 09:47 तक
  • कोलकाता- सुबह 07:39 – 09:03 तक
  • अहमदाबाद- सुबह 08:42 – 10:06 तक
  • चेन्नई- सुबह 08:02 – 09:29 तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- सुबह 7:07 am
  • सूर्यास्त- शाम 6:02 pm

Leave a Comment