मणिपुर: कट्टरपंथी मेइती समूह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कमर्शियल गाड़ियों से करते थे वसूली

Accused

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में मेइती कट्टरपंथी संगठन अरामबाई टेंगोल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शनिवार को जिले के कीथेलमनबी से गिरफ्तार किया गया और उन पर पैसे वसूलने के लिए ‘‘इंफाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों के चालकों के चालान काटने’’ का आरोप है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान थंगजाम जॉर्ज सिंह (28), अबुजाम नरेंद्र सिंह (21) और वाहेंगबाम अमरजीत सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के कब्जे से एक प्रिंटर, नौ पेपर रोल, दो वायरलेस सेट और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा “01.02.2025 को, सुरक्षा बलों ने इम्फाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले परिवहन वाहनों के चालकों को पैसे वसूलने के लिए चालान जारी करने में शामिल अरंबाई टेंगोल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम हैं, i) थंगजाम जॉर्ज सिंह उर्फ ​​सूरज (28), ii) अबुजाम नरेंद्र सिंह उर्फ ​​मितलांग (21) और iii) वाहेंगबाम अमरजीत सिंह उर्फ ​​बॉय (35) जो कि इम्फाल पश्चिम जिले के पटसोई-पीएस के अंतर्गत कीथेलमनबी से हैं। उनके कब्जे से एक थर्मल प्रिंटर के साथ नौ पेपर रोल, दो हैंडहेल्ड वायरलेस सेट के साथ एक अतिरिक्त एंटीना, दो आधार कार्ड, दो नोटबुक 1,600 रुपये और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।

मेइती और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष

मणिपुर में लंबे समय से मेइती और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष चल रहा है। दोनों समुदायों के बीच कई बार हिंसक झड़प हो चुकी है। इसकी वजह से 200 से ज्यादा लोगों की जान गई है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। अब सरकार हिंसक समूहों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment