सिद्धि माहेश्वरी (संवाददाता)
कांग्रेस की आज दिल्ली में 3 चुनावी जनसभा होगी। दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 1 और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी 2 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी दोपहर 3 बजे सदर बाजार विधानसभा में जनसभा करेंगे। वहीं, प्रियंका दोपहर 3 बजे चांदनी चौक विधानसभा और शाम 5 बजे नए नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को वोट देने की अपील करेंगी।
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
AAP प्रमुख केजरीवाल ने शनिवार सुबह भाजपा समर्थकों के लिए वीडियो मैसेज जारी किया। इस मैसेज में केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से पूछा- अगर केजरीवाल हार गया तो आपका क्या होगा?
केजरीवाल ने कहा- अगर दिल्ली में AAP हार गई तो आपकी 24 घंटे बिजली, पानी, सरकारी स्कूल और अस्पताल बंद हो जायेंगे। अगर गलती से भी भाजपा आ गई तो फ्री में चल रही जनकल्याण की सभी योजनाएं बंद हो जाएगी। आपको हर महीने 25 हजार रुपए की चपत लगेगी, इसलिए इस बार वोट सिर्फ झाड़ू पर देना।