महज 10 सेकेंड में 30 लाख के गहने पार, दुकानदार के उड़े होश; सामने आया CCTV फुटेज

चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

बेगूसराय: जिले में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। यहां एक बदमाश ने आभूषण की दुकान से 10 सेकेंड में 30 लाख से अधिक की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार का है। यहां बदमाश एक आभूषण दुकान से सोने की ज्वैलरी से भरा थैला लेकर भाग गया। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर चोरी की घटना को देखा जा सकता है।

ज्वैलरी शॉप से लेकर फरार हुआ थैला

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकानदार करीब 10:45 बजे दुकान पर आया और एक शटर खोलकर दूसरा शटर खोलने जाता है। इसी बीच बदमाश आता है और ज्वैलरी से भरा थैला उठाकर फरार हो जाता है। बताया जा रहा है कि वीरपुर निवासी किरण साह की वीरपुर बाजार में मजार चौक के समीप आभूषण की दुकान है। करीब 10:45 बजे की वह अपने दुकान पर पहुंचे।

दुकानदार ने पुलिस से की शिकायत

उन्होंने एक शटर खोलकर ज्वैलरी से भरा थैला काउंटर पर रख दिया। इसके बाद वह दूसरा शटर खोलने गए, तभी यह घटना हो गई। जब वह शटर खोलकर वापस लौटे और थैला नहीं देखा तो उन्होंने शोर मचाया। हालांकि आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी है। वीरपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी में दिख रहे युवक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

400 ग्राम सोने के गहने होने का दावा

पीड़ित दुकानदार किरण साह ने बताया कि बैग में 400 ग्राम सोने के जेवरात और लाॅकर की चाभी भी थी। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे को देखा गया है। दुकानदार ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद स्पष्ट रूप से बताएंगे कि कितने का समान था। पुलिस को शक है कि दुकानदार द्वारा जो बताया जा रहा है उतना सोना उस झोला में नहीं था और न ही दुकानदार के द्वारा 400 ग्राम सोने से संबंधित कोई कागजात दिखाया गया है।

Leave a Comment