Budget 2025: बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देख सकते हैं, यहां जानें पूरी डिटेल्स

budget, union budget, union budget 2025, Finance minister Nirmala Sitharaman, Budget 2025, Where to

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

Budget 2025 Live Streaming: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट कल पेश होने जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार के लिए ये बजट जितना ऐतिहासिक होगा, उतना ही निर्मला सीतारमण के लिए भी ये बजट काफी खास होने वाला है। जी हां, देश की वित्त मंत्री के तौर पर सीतारमण का ये 8वां बजट होगा। बताते चलें कि संसद में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। बजट सत्र दो चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।

कब देख सकते हैं बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग 11 बजे से देख सकते हैं।

कहां और कैसे देख सकते हैं बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप घर पर हैं और टीवी पर बजट भाषण देखना चाहते हैं तो आप हमारे टीवी चैनल इंडिया टीवी पर बजट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा, आप संसद टीवी चैनल पर भी बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल फोन पर बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं। इसके अलावा, आप संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

इंडिया टीवी पैसा पर मिलेगी बजट की एक-एक बारीकी

केंद्रीय बजट 2025 से जुड़ी एक-एक बारीकी को समझने के लिए आप सीधे https://www.indiatv.in/paisa/budget पर भी जा सकते हैं। बताते चलें कि वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण देने के बाद वित्त मंत्रालय कई भाषाओं में पूरे बजट भाषण की लिखित कॉपी भी शेयर करता है, जिसे वित्त मंत्रालय के ट्विटर पेज पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है।

Leave a Comment