लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
Delhi Assembly Election 2025:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के रोहिणी में एक जनसभा में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया। AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 सालों के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जवाब देना। अमित शाह रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।अमित शाह ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता के सामने मौका है कि वे दिल्ली में AAP को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं। 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया… ये लोग बहाने बनाते रहते हैं। बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, सड़कों और गलियों की सफाई होगी।