अरे आंटी ने तो हद ही कर दी, रील के लिए ऐसा कौन करता है, आप भी देखें वायरल Video

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

आज के समय में अधिकतर लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जिनके सिर पर रील बनाने का एक अलग ही बुखार चढ़ा हुआ है। वैसे तो रील बनाने में कुछ भी गलत नहीं है और रील बनाकर ही कई लोग सोशल मीडिया पर फेमस हुए हैं। लेकिन कुछ लोग रील बनाने के लिए अतरंगी हरकतें करने लगते हैं और फिर उन्हें देखकर या तो हंसी आती है या फिर लोग अपना सिर पीटते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी अब तक ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। लेकिन अगर नहीं देखा है तो फिर अभी वायरल हो रहे एक वीडियो को तो देखना बनता है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक महिला रोबोट फिल्म के गाने पर एक्ट करते हुए रील बना रही है। मतलब वो खुद को रोबो की तरह मूव कर रही है और इसका रील बना रही है। मगर हैरान करने की बात उसका कॉस्ट्यूम है। महिला ने नॉर्मल कपड़ा जो पहना है, उसके ऊपर चम्मच को लगाकर एक अलग ही कॉस्ट्यूम बना लिया है। चम्मच से बने इस अनोखे और अजीब कॉस्ट्यूम को पहनकर उसने रील बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @pb3060 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हाथ जोड़ता हूं, इंस्टाग्राम बंद करवाओ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- स्विफ्टीज की उर्फी जावेद है। वहीं कुछ यूजर्स ने मीम और इमोजी के जरिए रिएक्ट किया है।

Leave a Comment