बच्चों और महिलाओं की तरफ जा रहे तेंदुए को पूंछ से पकड़ा, इस शख्स की सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

leopard going towards children and women was caught by its tail this person is getting a lot of prai

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

कर्नाटक के टुमुकरु में एक व्यक्ति ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए एक तेंदुए को पूंछ से पकड़ लिया। घटना टुमकुरू जिले के चिक्काकोट्टिगेहल्ली की है, जहां पिछले 5 दिनों से तेंदुआ घूम रहा था। लोगों के बीच इस तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ था। वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए के लिए बचाव अभियान शुरू किया। तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। लेकिन तेंदुआ जाल में फंसने के बजाय उस ओर दौड़ने लगा, जहां कुछ महिलाएं और बच्चे थे। इसी समय तेंदुए को उस ओर जाने से रोकने के लिए 43 वर्षीय योगानंद ने तेंदुए को पूंछ से पकड़ लिया।

तेंदुए को युवक ने पूंछ से पकड़ा

इसके बाद वनकर्मियों की टीम ने तेंदुए को चारों तरफ से घेर लिया और उसे पकड़ लिया। बता दें कि तेंदुए को मैसूरु के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। वहीं तेंदुए को पूंछ से पकड़ने वाले योगानंद के साहस की सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि मानव और पशुओं के बीच आमना-सामना होने का यह पहला मामला नहीं है। दरअसल केरल के कोझिकोड जिले के तिरुर में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जहां एक मंदिर उत्सव के दौरान अचानक हाथी भड़क गया। हाथी ने इस दौरान अचानक हमला कर दिया। इस घटना में 17 लोग घायल हो गए और एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।

केरल में हाथी का गुस्सा

तिरुर टाउन में पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नामक एक हाथी ने उत्पात मचाया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और 17 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। यह घटना मंगलवार को उत्सव के दौरान अंतिम दिन रात करीब 12.30 बजे घटी। इस दौरान मद में हाथी ने आक्रामक होकर एक व्यक्ति को फेंक दिया, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज कोट्टक्कल के एमआईएमएस अस्पताल में चल रहा है। अधिकांश चोटें उसके बाद मची भगदड़ के कारण हुई। बता दें कि रात 2.15 बजे तक हाथी पर काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान होने से बच गया।

 

Leave a Comment