Delhi: सैलरी नहीं बढ़ाई तो कर्मचारी ने लगाई तरकीब, हुआ कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने सैलरी न बढ़ाने से नाराज होकर अपने ही मालिक के बाईक शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बाइक के एक शोरूम में से 6 लाख रुपये और इलेक्ट्रॉनिक का सामान चुराने के आरोप में एक 20 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि बाइक के शोरूम में कार्यरत लड़के ने वेतन बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन तनख्वाह बढ़ाने से इनकार करने पर उसने शोरूम में ही चोरी कर ली।

6 लाख रुपये कैश और महंगे कैमरे बरामद

पकड़े गए चोर की पहचान हसन खान लुधियाना के सरताज नगर निवासी के रूप में हुई है। पश्चिमी दिल्ली के उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हसन खान के पास से 6 लाख रुपये और दो महंगे कैमरे बरामद किए हैं। चोरी का बाकी सामान बरामद किए जाने की कोशिश की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के नारायणा स्थित शोरूम से 31 दिसंबर की रात 6 लाख रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक का कुछ सामान चुरा लिया गया था।

पहचान छिपाने के लिए काट दी शोरूम की बिजली

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शोरूम के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस को खान की संलिप्तता का पता चला। शोरूम में एक साल से अधिक समय से कार्यरत तकनीकी कर्मचारी खान ने पहचान छिपाने के लिए चोरी करते समय शोरूम की बिजली काट दी थी। उपायुक्त ने बताया, ‘‘चोरी करते समय उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट भी पहना था। पूछताछ के दौरान खान ने अपना जुर्म कबूल किया और दावा किया कि वह शोरूम मैनेजमेंट द्वारा वेतन वृद्धि के उसके अनुरोध को ठुकराए जाने से परेशान था।’’

Leave a Comment