कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपने शो के चलते तो भी किसी और वजह से। इन दिनों कपिल अपने न्यू ईयर वेकेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके न्यू ईयर वेकेशन की फोटो चर्चा में है।
कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हालांकि उनके ज्यादातर पोस्ट उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से जुड़े होते हैं और वह कभी-कभार ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करते हैं। अब उन्होंने अपने न्यू ईयर वेकेशन की फोटो शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया है।
कपिल शर्मा न्यू ईयर 2025 के लिए परिवार के साथ वेकेशन पर गए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अपने वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें जंगल की सैर करते और पत्नी के साथ हॉटवील्स राइड का लुत्फ उठाते देखा गया। सोशल मीडिया पर कपिल की ये तस्वीर वायरल हो रही है।
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दोनों ने ही अपने चाहने वालों को ये दिखाया है कि आखिर उन्होंने न्यू ईयर कैसे मनाया और क्या-क्या किया। खास बात तो ये है कि इस बार कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश नहीं गया, बल्कि इंडिया में रहते हुए ही नए साल का स्वागत किया।
इस पोस्ट में फैंस ने काफी समय बाद कपिल शर्मा को उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ देखा, ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही इनकी तारीफ कर रहे हैं।
कपिल शर्मा के शो की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कपिल के शो के इस सीजन में फिल्म स्टार्स से लेकर बिजनेसमैन तक ने शिरकत की और शो की शोभा बढ़ाई।