प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन जब्त, पुलिस जांच के लिए परिवहन विभाग ले गई

प्रशांत किशोर की वैन सीज।

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना पुलिस ने उन्हें देर रात को धरनास्थल से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है। जनसुराज पार्टी के समर्थकों का आरोप है कि प्रशांत किशोर की पिटाई भी की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रशांत किशोर की उस वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है जिसे लेकर बीते कई दिनों से उनपर निशाना साधा जा रहा था।

वैन को परिवहन कार्यालय में लाया गया

प्रशांत किशोर बिहार पीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। इस दौरान प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन विरोध स्थल के पास पटना के गांधी मैदान में खड़ी थी। सोमावर की सुबह जब जन सुराज नेता की गिरफ्तारी की गई, उसके बाद सिटी पुलिस द्वारा वैनिटी वैन को जब्त कर लिया गया और जांच के लिए जिला परिवहन कार्यालय में लाया गया।

 

Leave a Comment