मिस एंड मिसेज यूपी एंड उत्तराखण्ड प्रतियोगिता में सिरौली की तेजल रस्तोगी बनी प्रथम टॉपर।

नितेश माहेश्वरी (संवाददाता)

सिरौली। मिस एंड मिसेज़ यूपी एंड उत्तराखण्ड प्रतियोगिता 2024 में सिरौली की तेजल रस्तोगी ने पृथम स्थान प्राप्त कर सिरौली का नाम रोशन किया । तेजल रस्तोगी नगर के प्रमुख सर्राफ वरुण रस्तोगी की पत्नी है । रामपुर में ब्लू रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय मिस एंड मिसेज़ यूपी एंड उत्तराखण्ड 2024 प्रतियोगिता में सिरौली की तेजल रस्तोगी ने प्रथम टॉपर का स्थान प्राप्त कर सिरौली को एक बार फिर सुर्ख़ियों में लाने का काम किया है। इस अवसर पर ब्लू रिकॉर्ड्स के ऑनर आरके गुप्ता , सार्थक चौधरी , एवं मिसेज यूपी 2023 मिली एवं स्वेता ने तेजल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया । आपको बता दें तेजल रस्तोगी ने पहले भी गुड़गाँव में आयोजित मिसेज़ वर्ल्ड की प्रतियोगिता में टॉप टैन का ख़िताब जीत कर सिरौली का नाम रोशन किया था। आज अपने आबास पर ख़िताब जीतने से गदगद श्री मति रस्तोगी ने बताया कि अब वह अपने क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे लाने का काम करेंगी । इस दौरान उनके आवास पर बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा बधाई देने बालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु वैश्य गुप्ता ,वरुण रस्तोगी समाजसेवी प्रदीप गुप्ता , अविनाश मौर्य , वैभव गुप्ता , सचिन गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सोनी गुप्ता , प्रियम गुप्ता , स्वाति गुप्ता, पुनीत गुप्ता , रमित गुप्ता ,अर्जुन सिंह , निकिता गुप्ता , कुलदीप गुप्ता आदि ने बधाई दी ।

Leave a Comment