प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
सर्दियों में ज़्यादातर लोग डैंड्रफ, रुसी और और जूं की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कुछ आप ये असरदार और नेचुरल नुस्खा आज़मा सकते हैं। अगर आप ज़िद्दी डैंड्रफ और सिर में बढ़ते जूं से परेशान हैं और बालों का झड़ना नियंत्रित करना चाहते हैं, तो सीताफल के बीज का इस्तेमाल करें। इस फल के बजे से बना हेयर ऑयल डैंड्रफ और जूं को खत्म करने में लाभकारी हैं। विटामिन ए, विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और प्राकृतिक हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर इस फल के बीज बालों के लिए बेहद फ़ायदेमंद है। सीताफल के बीजों में एंटी डिजीज प्रॉपर्टी होते हैं जो बालों से जू और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं।
कैसे करें सीताफल बीज का इस्तेमाल:
सबसे पहले सीताफल में से बीज को अच्छी तरह से निकालें। अब इन बीजों को पानी से धोएं और फिर धूप में सुखाने के लिए रख दें। जब ये बीज सुख जाएँ तब इन्हें मिक्सर जार में एकदम बारीक पीसकर उसका पाउडर बना लें। अब पाउडर को छानकर मोटे हिस्से को फेंक दें। छाने हुए पाउडर को एक कंटेनर में रखें, उसमें कपूर और नारियल का तेल मिलाएं। अब जब भी आपको यह तेल इस्तेमाल करना हो इसे अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। ध्यान रखें यह तेल नहाने के आधे एक घंटे पहले ही लगाएं और फिर फिर हेयर वॉश कर लें। इसके रेगुलर इस्तेमाल से बालों में रुसी की समस्या दूर होगी।
ऑइल का इस्तेमाल करने से हेयर को मिलेंगे ये फायदे:
- जू होता है कंट्रोल: इस तेल को लगाना से बालाओं में जूँ की परेशान कंट्रोल होगी। जूं हटाने में ये तेल बहुत असर दिखाता है और उनका जड़ से सफाया करता है।
- बालों से डैंड्रफ का होता है सफाया: ये तेल आपके स्कैल्प को स्वस्थ बनाएगा और डैंड्रफ के लिए बेहद कारगर है। बालों में तेल लगाने का ये तरीका बहुत आसान है और आप घर पर ही एंटी डैंड्रफ घरेलू उपचार के साथ इसे तैयार कर सकते हैं।
- बाल होते हैं मुलायम: ये सीतफल के बजे का होममेड तेल आपके स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है, डैंड्रफ और जलन को दूर करता है और बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। जिससे बाल घने और मुलायम होते हैं।