अनूप शर्मा(संवाददाता)
22 वी स्पोर्ट्स जीत कुने डो नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप का शुभारंभ विद्या दीप पब्लिक स्कूल शिव विहार करावल नगर दिल्ली मैं आयोजित किया गया
इस चैंपियनशिप में पांच प्रदेशों की टीम ने भाग लिया चैंपियनशिप में 300 खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन श्रीमान आनंद कुमार गोहार स्पोर्ट्स जीत कूने डो दिल्ली अध्यक्ष और राकेश कुमार चितौड़ी स्पोर्ट्स जीत कूने डो उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने किया फर्स्ट ट्रॉफी स्पोर्ट्स जीत डो कोच सूरज प्रकाश राणा सेकंड ट्रॉफी डीडी ब्लेसिंग इंटरनेशनल स्कूल गीता कॉलोनी झील के स्पोर्ट्स जीत कूने डो कोच सोनू और थर्ड ट्रॉफी बिशप बॉयज डियोशन स्कूल सिविल लाइन दिल्ली के कोच राकेश कुमार चितौड़ी ने प्राप्त की बिशप बॉयज डियोसेशन स्कूल पुलिस लाइन दिल्ली के काव्यांश लक्ष्य और राजवीर जेडी पब्लिक स्कूल संतोष बिहार के शुभम और दिशा विद्यादीप पब्लिक स्कूल शिव विहार दिल्ली 94 के दिव्यांशी बिष्ट समर सिंह राणा शुभम एकता छवि सक्षम और कैपिटल पब्लिक स्कूल गोकलपुरी के पृथ्वी सिंह रुद्र और राघव ने अपने-अपने किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता
जो कोच अपनी टीम लेकर आए थे वह इस प्रकार हैं संजय संजना सर्वेश चरणजीत नितिन गौहर रंजना विन्नी शर्मा आईएस राजावत शिव चितौड़ी विजय सैनी प्रियांश चैंपियनशिप में आए सभी को कोच का हम संगठन की ओर से हार्दिक धन्यवाद करते हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स जीत कूने डो के अध्यक्ष आनंद कुमार गौहर ने सभी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया