प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मोदीनगर में कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला विभाग व गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सप्तदिवसीय ‘लोकरंग कला प्रदर्शनी’ के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र में इनरव्हील क्लब की आई.पी.पी श्रीमती रेणु मित्तल एवं रेणु गुप्ता जी अतिथि के रूप में आमंत्रित रहीं! आपने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा, डॉ ऋषिका पांडे, डॉ नूतन सिंह व एशवर्या बहुगुणा ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी कलाकृति भेंट कर अतिथि सत्कार किया, द्वितीय सत्र में डॉ अरुण त्यागी प्रिंसिपल कुसुम शर्मा व बबिता शर्मा अध्यापिका छाया इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्रीमती शोभा चौधरी नारीशक्ति एन.जी.ओ अतिथि रहे! छात्राओं के रचनात्मक कौशल ने अतिथियों को मन्त्रमुग्ध कर दिया! लोककला के विभिन्न अभिप्रायों जैसे वरली, गोड़ कला, मांडना, कलमकारी, पटचित्र,बंधेज, ब्लॉकप्रिंट तथा विभिन्न प्रकार की कढ़ाई ने अतिथियों को प्रभावित किया सभी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी